बाइक चोरों को छोड़ने पर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज निलंबित

इटावा। वाहन चोरों को पकड़ने के बाद छोड़ देने पर एसएसपी ने बकेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला और लखना चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता को निलंबित कर दिया। उधर, छोड़े गए तीन बदमाशों में दो तथा उनके साथ एक अन्य को जसवंतनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


 

लखना चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता ने बीती छह जनवरी को चेकिंग के दौरान अपाचे बाइक पर सवार नगला जोर, चकरनगर निवासी शिवराज सिंह और पिंटू तथा असदपुरा, लवेदी के राहुल को पकड़ा था। ये लोग बाइक के कागजात नहीं दिखा सके तो सात जनवरी को बकेवर पुलिस ने बाइक को सीज कर दिया। एएसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह ने बताया कि बकेवर थाना निरीक्षक प्रमोद कुमार शुक्ला व लखना चौकी इंचार्ज गणेश गुप्ता ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराए बगैर पकड़े गए तीनों लोगों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया। यह मामला भरथना सीओ के समक्ष आया तो जांच की गई। पता चला कि अपाचे बाइक भवानीपुरा जसवंतनगर स्थित राधिका पेट्रोल पंप से चोरी की गई थी। इसकी जसवंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज है।
सीओ भरथना ने एसएसपी आकाश तोमर को दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जांच रिपोर्ट दी। एसएसपी ने एएसपी ग्रामीण ओमवीर से जांच कराई। एएसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों पर लगाए गए अनुशासनहीनता, उदासीनता, कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, स्वेच्छाचारिता के आरोपों की पुष्टि की। इसके बाद एसएसपी ने निलंबन की कार्रवाई की। जसवंतनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि अपाचे बाइक चोरी होने के आरोप में शिवराज सिंह और राहुल तथा अजीतमल थाना क्षेत्र, औरैया के बाबरपुर गांव निवासी सुनील पुत्र जनेश्वर को गिरफ्तार कर लिया गया है।