इटावा । वैदपुरा व जसवंतनगर के मध्य कुंजपुरा गांव में स्थित नट-बजानियां समुदाय के आराध्य बाबा आशाराम दादा नूं के दो सौ साल से अधिक पुराने मंदिर पर लगने वाले पांच दिवसीय मेला 15 मार्च से लगेगा। मेेले मेें इस बार नटों की पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बनेगा ।
होली के बाद लगने वाले इस मेले की तैयारियों और जिम्मेदारियों को लेकर प्रदेश के कई जिलों व देश के अन्य राज्यों से यहां पहुंचे नट-बजानिया समुदाय के लोगों ने यहां बैठक की। मंदिर संस्थान के अध्यक्ष रामवीर सिंह यादव पप्पू ने कहा कि इस वर्ष मेले का शुभारंभ 15 मार्च को नट परंपरा से बाबा का पूजन और यज्ञ के साथ होगा। उसके बाद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में निकाली जाने वाली उनकी शोभायात्रा व मेले में गुजराती फाग, रासलीला और पारम्परिक कला का प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र बनेगा। मेले की तैयारियों का आज यहां खाका तैयार करके सभी को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। 20 मार्च 2020 तक लगने वाले इस मेले में खेल, तमाशे, झूले वालों व अन्य दुकानदारों को अभी से आमंत्रित कर दिया गया है। शासन व प्रशासन को जानकारी भेजने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। बैठक में जंडैल सिंह नट, संस्थान के मीडिया प्रभारी अजय सिंह कुशवाहा, संजेश कुमार नट, संतोष यादव, करतार सिंह नट, रामशंकर यादव, जगदीश यादव, फौरन सिंह, विक्रम सिंह, उम्मेद सिंह, सूरज सिंह नट, हाकिम बजानियां, रजपाल नट, जगदीश चंद्र, बब्लू सरपंच सहित ग्वालियर, औरैया, ऊंचा, बहादुरपुर, फफूंद, दयालनगर, मुरैना, आगरा, झांसी, भरतपुर, हरदोई, जयपुर, अलवर, फर्रुखाबाद आदि स्थानों से नट समुदाय के लोग यहां पहुंचे थे।