इटावा। बीकानेर(राजस्थान) से ग्राम कुड़रिया लौटे छह युवकों को एहतियात के तौर पर गांव में बने क्वारंटीन वार्ड में रखा गया है। सोमवार को छह युवक लॉकडाउन होने से बीकानेर से पैदल चलकर गांव लौटे थे।
गांव पहुंचने पर इन सभी का स्वास्थ्य कर्मियों एवं आशा कार्यकर्ता ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्हें प्रधान द्वारा बनवाए गए क्वारंटीन वार्ड में 14 दिन तक रहने की सलाह दी। प्रधान प्रतिनिधि विशाल ने बताया युवकों को दोनों खाने पीने की व्यवस्था पंचायत की ओर से की जा रही है। लेखपाल सुखराम ने भी कुड़रिया के क्वारंटीन केंद्र का निरीक्षण किया।